एनबीपीडीसीएल पावर स्टेशन के सुरक्षा कर्मी की संदेहास्पद मौत

हर के पश्चिमपाली एनबीपीडीसीएल पावर स्टेशन में एक सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान यूपी के गाजीपुर निवासी रामानंद राम के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:41 PM

किशनगंज.शहर के पश्चिमपाली एनबीपीडीसीएल पावर स्टेशन में एक सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान यूपी के गाजीपुर निवासी रामानंद राम के रूप में हुई, जो 31 जनवरी को रिटायर होने वाले थे. शुक्रवार सुबह करीब दस बजे स्नान के बाद वह कपड़े सुखाने छत पर गए थे. सहकर्मियों के मुताबिक अचानक धड़ाम की आवाज सुनाई दी और रामानंद को जमीन पर गिरा पाया गया. घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि छत से गिरने के बावजूद मृतक के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं मिली. सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version