सीमांचल के सभी सीटों पर लहरायेगा एनडीए का परचम

जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि एनडीए के पांचों घटक दलों के कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए को मजबूती मिलेगी और 2025 का लक्ष्य पूरा होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 8:04 PM

किशनगंज.शहर के खगडा स्टेडियम में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता स्टेडियम पहुंचे. स्टेडियम एनडीए कार्यकर्ताओं से खचाखच भर गया. जैसे ही मंच पर एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ मंच पर पहुंचे तो एनडीए जिंदाबाद सहित कई अन्य नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. प्रदेश अध्यक्षों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद संबोधन हुआ. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि एनडीए के पांचों घटक दलों के कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए को मजबूती मिलेगी और 2025 का लक्ष्य पूरा होगा. उन्होंने कहा कि 2025 में 225 का लक्ष्य पाएंगे. सीमांचल में सभी सीटों पर एनडीए गठबन्धन की जीत होगी और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों की बेहतरी व विकास के लिए हर संभव कदम उठाए है. वहीं भाजपा नेता व जिला अधविक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा कि जिले के सभी विधान सभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी. वहीं जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप ढोल नकाड़ों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल पहुंचे. इस मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, अधिवकता जय किशन प्रसाद, जदयू नगर अध्यक्ष नूर आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आमीर मिन्हाज, इंतसार आलम व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version