फोटो 5 पत्रकारों को संबोधित करते पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, जदयू के पूर्व विधायक नौशाद आलम
ठाकुरगंज. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में पुन एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा की नितीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेगे. शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में ठाकुरगंज पहुंचे सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा की बिहार में इंडी अपना आस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. जबकि एनडीए गठबंधन पिछले बार की तुलना में ज्यादा सीटे जीतकर बिहार की सत्ता पर फिर से काबिज होने जा रहा है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में भाजपा की जीत दर्ज करने का दावा किया.दिल्ली मे बनेगी भाजपा की सरकार
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए दिल्ली विधानसभा में जीत का दावा किया. उन्होंने राहुल गांधी के इंडियन स्टेट से लड़ाई वाले बयान को बौखलाहट में दिया गया बयान बताया. भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लोकसभा में चंद सीटें ज्यादा जीत लेने के बाद कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों ने उनके नशे को चूर करते हुए भाजपा को बहुमत दिया है.केजरीवाल हो चुके है एक्सपोज
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पूरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं. केजरीवाल पहले भी आम आदमी नहीं थे, वह आयकर विभाग के गैजेटेड ऑफिसर थे और पत्नी भी ऑफिसर थी. कुर्ता और मफलर पहन कर खांसते हुए सत्ता में आए. आज उनकी खांसी तो ठीक हो गई लेकिन पूरी दिल्ली खांस रही है. मकान नही लेंगे का नारा देकर सत्ता में आये केजड़ीवाल में अपने लिए शीशमहल बनवा लिया . टॉयलेट शीट पर सोने का पानी चढ़ा था. स्वीमिंग टब और जिम बनवाया.बिहार मे एनडीए एकजुट
इस दौरान उन्होंने कहा की बिहार में विपक्ष मुद्दा विहीन है इस लिए तेजस्वी यादव कुछ भी बोलते रहते है . उन्होंने दावा किया की नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार तेजी से विकास कर रही है. केन्द्र सरकार ने भी बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है. बिहार को जो भी चाहिए, सब मिल रहा है.बिहार का विकास देखकर विपक्ष बोखला गया है .किशनगंज बन रहा औद्योगिक हब – हुसैन
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नितीश सरकार की नीतियों का फल है की किशनगंज औद्योगिक हब बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने 900 करोड़ की लागत से बिस्कुट की फैक्ट्री गलगलिया में लगवाई है जिसमें करीब 1000 से ज्यादा लोगो को रोजगार मिलेगा. इसके पहले गलगलिया में स्टार्च फेक्ट्री चल रही है और कई योजनाये जल्दी धरातल पर उतरेगी . इस दौरान उन्होंने ठाकुरगंज में रेल सुविधाओं को लेकर मोदी सरकार को साधुवाद दिया.ये थे मौजदू
इस दौरान पूर्व विधायक नोशाद आलम, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, भाजपा नेता हरी अग्रवाल, अरुण सिंह, अमित सिन्हा, अतुल सिंह, मोहन सिंह , विप्लव कर्मकार आदि मोजूद थे. बताते चले सैय्यद शाहनवाज हुसैन भाजपा नेता देवकी अग्रवाल के पुत्र के शादी समारोह मे भाग लेने ठाकुरगंज आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है