एनडीए ने 225 सीटें जीतने का लिया संकल्प, एनडीए घटक दलों ने भरी हुंकार
शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में गुरुवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम सेकुलर, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में घटक दलों ने दिखायी ताकत, उमड़ा जल सैलाब
जिले की चारों विधान सभा सीट पर कब्जा के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकारकिशनगंज.शहर के खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में गुरुवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम सेकुलर, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल व एनडीए के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के संयोजक सह जदयू मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह बनाए गए थे. मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन लोजपा आर के जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने किया.
क्या बोले एनडीए घटक दलों के अध्यक्ष
सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि कुछ पार्टियां जात और धर्म की राजनीति कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन सबका साथ सबका विकास हो इसका प्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व न्याय के साथ विकास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, उसे हमें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकसित हो रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हमारी चट्टानी एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 225 के लक्ष्य को तय करना है.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए का एक ही लक्ष्य है, 2025 में 225 एक बार फिर से नीतीश कुमार. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिना भेदभाव के सभी वर्ग धर्मों के लोगों का विकास किया है. अल्पसंख्यकों के लिए जीतना काम उन्होंने किया स्वंत्रत भारत के इतिहास में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले की भाईचारगी से पूरे बिहार के साथ देश को सीख मिलती है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो बिना काम के क्रेडिट लेना चाहते है ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है.लोजपा (आर) प्रदेश अध्यक्ष
लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि 2025 के मिशन को पूरा करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रयास करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने लगी.श्री तिवारी ने कहा कि 2005 के बाद बिहार को एक अच्छा नेतृत्व मिला है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सबसे बड़ी ताकत होती है.हम सेकुलर प्रदेश अध्यक्ष
हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि पहले रोजगार नहीं मिलता था तो लोग पलायन करने लगे थे. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए तो उनके कार्यकाल में बिहार का विकास होने लगा. पूरे बिहार में सड़क बनी, नेशनल इंस्टीचूट खुले और बिहार का खूब विकास हुआ.रालोमा प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि 2025 में 225 की भागीदारी सुनिश्चित होगी. इसके लिए हम सभी एकजुट हो गए है. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए में एकजुटता बढ़ेगी और हम लोग और मजबूत होंगे.कार्यक्रम में मौजूद
कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इर्शदुल्ला खान, पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, एनडीए संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, लोजपा के प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन, आरएलएम के जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम, हम जिलाध्यक्ष डॉक्टर शाहजहां, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ आमिर मिन्हाज, जिला बीसूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, डॉ नूर आलम, वरीय अधिवक्ता शिशिर दास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है