वर्ष 2025 में विधान सभा में 225 का लक्ष्य हासिल करेगा एनडीए : डा शाहजहां
जिले में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन एतिहासिक रहा. इस तरह के सम्मेलन में एनडीए में मजबूती आयेगी और 2025 में 225 का लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. ये बातें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
किशनगंज.जिले में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन एतिहासिक रहा. इस तरह के सम्मेलन में एनडीए में मजबूती आयेगी और 2025 में 225 का लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. ये बातें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही. शहर के कजलामनी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां ने कहा कि 2025 में 225 का लक्ष्य पाएंगे. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हमारी चट्टानी एकता का प्रतीक है. सीमांचल में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में हम पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे. जिलाध्यक्ष श्री शाहजहां ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में सूबे में चहुँमुखी विकास हुआ. उन्होंने जिला में विधानसभा सीट के सवाल पर कहा कि एनडीए का शीर्ष नेतृत्व में यह तय करेगा कि कौन कहाँ से चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिला की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की भारी मतों से जीत हो. जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां ने बताया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और एक बार फिर बिहार में एनडीए सरकार बनना तय है. इस दौरान हम सेकुलर नेता मुज्जफर हुसैन उर्फ बाबू भाई सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है