एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, तैयारी पूरी

शहीद अशफाकुल्लाह खां स्टेडियम में आज होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम में दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:00 PM
an image

किशनगंज.शहर के शहीद अशफाकुल्लाह खां स्टेडियम में आज होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम में दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष बिहार राज्य कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, लोजपा (राम विलास पासवान) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल सिंह एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी सहित किशनगंज जिला प्रभारी मंत्री मो जमां खान, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद एन के यादव, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड चैयरमेन इरशादुल्लाह सहित अन्य लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, एनडीए किशनगंज जिला संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर मिन्हाज,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव नूर मोहम्मद, जदयू जिला सचिव नवाब रब्बानी, मुन्ना ने शहीद अशफाकुल्लाह खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज पहुंच कर तैयारियों का जायज़ा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version