स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव की जरूरत:डीएम

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता सुधारने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और विश्वसनीय बनाने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकरण एक महत्वपूर्ण पहल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:52 PM

गाछपाड़ा एचडब्ल्यूसी को एनक्वास प्रमाणीकरण की तैयारी

स्वास्थ्य सेवाओं में नई क्रांति की ओर एक और कदम

एनक्वास प्रमाणीकरण: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता की गारंटी

किशनगंज.ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता सुधारने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और विश्वसनीय बनाने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकरण एक महत्वपूर्ण पहल है. यह प्रमाणन केंद्रों में स्वच्छता, मरीजों की सुविधा, आधुनिक चिकित्सा उपकरण, और कुशल स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करता है. गाछपाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी), किशनगंज जिले के किशनगंज प्रखंड में स्थित है, जिसे 21 दिसंबर को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए निरीक्षण के तहत रखा गया है.

गुणवत्ता सेवाओं के लिए प्रतिबद्धता: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने कहा ने कहा कि एनक्वास प्रमाणीकरण न केवल केंद्र की विश्वसनीयता बढ़ाता है, बल्कि इससे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करना भी सुनिश्चित होता है. गाछपाड़ा एचडब्ल्यूसी को एक मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में स्थापित करने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. गाछपाड़ा एचडब्ल्यूसी किशनगंज जिले के उन सुदूर इलाकों में से एक है, जहां सीमित संसाधनों के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती रही हैं. एनक्वास प्रमाणीकरण से यह सुनिश्चित होगा कि इस केंद्र को बेहतर संसाधन, आधुनिक चिकित्सा उपकरण और कुशल स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं मिलें. यह प्रमाणीकरण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करेगा, जिससे जटिल बीमारियों का इलाज भी स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा. डीएम विशाल राज ने इस पहल को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक अहम कदम बताया. गाछपाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का एनक्वास प्रमाणीकरण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि एनक्वास प्रमाणीकरण से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी. हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उनके द्वार पर मिले. गाछपाड़ा एचडब्ल्यूसी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

गाछपाड़ा एचडब्ल्यूसी की तैयारियां जोरों पर

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजिम ने बताया की गाछपाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास मानकों के अनुरूप बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं. निरीक्षण से पहले केंद्र में साफ-सफाई, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, और स्टाफ प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्यस्तरीय टीम के निरीक्षण में सभी बिंदुओं पर ध्यान देने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version