27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संक्रामक बीमारियों के साथ गैर संचारी रोगों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत

टेढ़ागाछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग पर गहन समीक्षा की.

टेढ़ागाछ. टेढ़ागाछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग पर गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आज संक्रामक बीमारियों के खतरे से पूरा विश्व परेशान है. ऐसे में गैर संचारी रोगों के प्रति भी पर्याप्त सक्रियता बरतनी जरूरी है. डॉ उर्मिला ने बताया कि वैसे रोग जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सीधे प्रसारित नहीं होते, उन्हें गैर संचारी रोगों की श्रेणी में रखा गया है. जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोतियाबिंद, हृदय संबंधी रोग, अल्जाइमर, पार्किंगसन सहित अन्य कई रोग गैर संचारी रोगों की सूची में शामिल हैं. इसके लिए जिले के सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं रेफरल स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल सहित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इसकी जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध है. सिर्फ जरूरत है जागरूकता की. लोगों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों जाकर इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए. वहीं आशा द्वारा भी 30 वर्ष से ऊपर के सभी लोगो का सीबेक फॉर्म भरवाया जा रहा है.

नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच जरूरी

समीक्षा के दौरान डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया की 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को विभिन्न तरह के गैर संचारी रोगों की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है. लिहाजा इससे अधिक उम्र के लोगों को नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए. इस संबंध में एसीएमओ डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया कि जिले के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है. सदर अस्पताल में तो इसके लिये अलग से इंतजाम भी किये गये हैं. इसके अलावा सभी पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जहां ओपीडी सेवा उपलब्ध है, वहां भी जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है. गैर संचारी रोग पदाधिकारियों को गैर संचारी रोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है. इसमें ब्लड प्रेशर जांच मशीन, ग्लूकोमीटर सहित अन्य जांच उपकरण शामिल हैं. जांच में रोग की पुष्टि होने पर रोगियों को संबंधित दवाएं मुफ्त में उपलब्ध करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें