50 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

50 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:29 PM

किशनगंज. किशनगंज पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से कोढोबारी व दिघलबैंक थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर 50 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. शनिवार की शाम पकड़ा गया आरोपित विनोद दर्जी शिवगंज झापा नेपाल का रहने वाला है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के पास से 420 रुपये नेपाली नोट व एक साइकिल बरामद की है. एसपी सागर कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोढोबारी थाना क्षेत्र में सीमा पर एसएसबी व पुलिस की कार्रवाई में आरोपित युवक को 22 ग्राम मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया. पकड़े आरोपित से पूछताछ की गई. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र से और 28 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया. यह पता लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थ की डिलिवरी किसे दी जाने वाली थी. टीम में कोढोबारी थानाध्यक्ष विजय कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, एसएसबी के सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, अवर निरीक्षक अशोक कुमार, रानी कुमारी, प्रभात कुमार व मनीष कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version