गलगलिया इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन के भातगांव व गलगलिया थाने की पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में 45 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवक का नाम मोहित सिंह राजपूत, उम्र 26 भद्रपुर बस पड़ाव वार्ड नंबर छह जिला झापा (नेपाल) निवासी है. जब्त मादक पदार्थ व युवक को गलगलिया थाने के हवाले किया गया है. गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर एसएसबी 41 बटालियन भातगांव को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक भारतीय क्षेत्र से नेपाल मादक पदार्थ ले जाने के फिराक में है. जिसके बाद गलगलिया थाने के एएसआइ विजय प्रताप यादव के नेतृत्व गश्ती दल भेजा गया. उसके बाद संयुक्त टीम गठित करके भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध युवक को देखते ही उसे अपनी गिरफ्त में लिया गया. युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से संदिग्ध मादक पदार्थ मार्फिन 45 ग्राम बरामद किया गया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो मादक पदार्थ नेपाल सप्लाई करने के फिराक में था. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है