नेता जी की मनायी गयी 128 वीं जयंती

नेताजी मार्केट में पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:50 PM

ठाकुरगंज. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती ठाकुरगंज मे मनायी गयी. इस मौके पर नेताजी मार्केट में पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया. नेताजी सुभाष जी की प्रतिमा को आकर्षक रंग व रोशनी से सजाया गया था. मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, जिला पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, पार्षद अमित सिन्हा, देवाशीष विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, खालिक अंसारी, मयंक शांडिल्य, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, युवा जदयू प्रदेश महासचिव प्रशांत पटेल, लोजपा नेता किशनबाबू पासवान, निजामुद्दीन, समाजसेवी राजेश करनानी, अरुण सिंह, हंसराज नखत, अनिल महाराज, शिवा यादव, गौरव गुप्ता, सनी झा ,बिट्टू साह, चंद्रकांत गौतम, सिपाही यादव, विप्लव कर्मकार, अक्षय लाल पुष्पेश सिंह, सपन भट्टाचार्य, मोना कुंडू, अमित कुंडू, आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य मो हामिद, नप कर्मी मो अजीज, हिमांशु शर्मा, संजय पंडित, कृष्णा पासवान, पावन भट्ट, दिलीप सिंह, मंजीत सिंह, कुश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version