बहादुरगंज में नये बीडीओ व सीओ ने संभाला पदभार

जिला प्रशासन के निर्देश पर परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता श्रीति कुमारी ने सोमवार को बहादुरगंज बीडीओ का पद भार ग्रहण कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:34 PM
an image

बहादुरगंज . जिला प्रशासन के निर्देश पर परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता श्रीति कुमारी ने सोमवार को बहादुरगंज बीडीओ का पद भार ग्रहण कर लिया है. श्रीति कुमारी बीपीएससी की 67 वीं बैच से चयनित अधिकारी हैं. प्रशासनिक निर्देश के आलोक में बहादुरगंज बीडीओ के पद पर उनके परीक्ष्यमान की यह अवधि चार सप्ताह की है. इस बीच पदभार ग्रहण के साथ ही उन्होंने कार्यालय कक्ष में अपना दायित्व संभाल लिया. उधर , 67 वीं बीपीएससी बैच के ही दूसरे अधिकारी परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता रोशन राज ने भी बहादुरगंज अंचल पदाधिकारी का कार्य भार ग्रहण किया है. प्रशासनिक निर्देश के तहत श्री राज को भी यहां चार सप्ताह के लिए पदस्थापित किया गया है. इस बीच प्रशासनिक स्तर पर एक साथ यहां के प्रखंड एव अंचल कार्यालय में वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी की तैनाती से क्षेत्र में चर्चा का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version