स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग के नए कैंपस का हुआ उद्घाटन

ठाकुरगंज के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में अवस्थित अल्पसंख्यक छात्रावास में प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट और नव गुरुकुल के सहयोग से स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग के नए कैंपस का उद्घाटन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:00 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में अवस्थित अल्पसंख्यक छात्रावास में प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट और नव गुरुकुल के सहयोग से स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग के नए कैंपस का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सीओ सुचिता कुमारी, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अद्वितीय राय, वार्ड पार्षद देवाशीष विश्वास, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनाचांदी पटेशरी के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार रजक, ट्रस्ट के फाउंडर अबोध कुमार मौजूद थे. इस मौके पर ट्रस्ट के फाउंडर अबोध कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट ठाकुरगंज में जिले के 100 महिलाओं को 21 महीने की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए बनाया गया है. अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में स्थापित यह कैंपस आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की युवा प्रोजेक्ट पोटेंशियल के द्वारा स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग के माध्यम से जिले के कुल 100 महिलाओं को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराएगी जो स्कूल में अध्ययनरत महिलाओं के लिए स्वरोजगार के लिए नई संभावनाओं के अवसर भी पैदा करेगी. उन्होंने बताया कि प्रोग्रामिंग और कौशल विकास के लिए जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को अब प्रोग्रामिंग और 21वीं सदी के आवश्यक कौशल सीखने का अनूठा अवसर प्राप्त होगा. स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग का उद्देश्य इन लड़कियों को आईटी और अन्य उद्योगों में प्रेरणादायक नौकरियों के लिए तैयार करना है. यह पहल उन्हें एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) की दुनिया में प्रवेश करने का अवसर प्रदान करेगी. जिसमें चयनित एवं अध्ययनरत युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रम में आवास, भोजन, और लैपटॉप शामिल हैं, जिससे छात्राओं को अपनी पढ़ाई और विकास पर पूर्ण ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी. वही प्रोजेक्ट पोटेंशियल से अनुराधा कुमारी, रूपम कुमारी, राजकिशोरी, शकीब अहमद, अजित साह, तरुण कुमार, रूमी परवीन, रोहित रंजन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version