प्रमुख मार्गों पर यात्रा समय को कम करने के लिए 43 ट्रेनों की गति भी बढ़ाई गई ठाकुरगंज. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पू. सी. रेलवे) नए साल के पहले दिन से ट्रेनों की नई समय सारणी लागू की है . इसअद्यतन समय सारणी में कई बदलाव किए गए हैं, जिसका उद्देश्य पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार, यात्री सुविधा को बढ़ाना और परिचालन दक्षता को सुव्यवस्थित करना है. इस बाबत मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया की 1 जनवरी से लागू की गई. नई समय सारणी से 43 ट्रेनों की गति को बढ़ाना है, जिससे प्रमुख मार्गों पर यात्रा अवधि में काफी कमी आएगी. श्री शर्मा ने बताया की एसएमवीटी बेंगलुरु – न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22501) अब 120 मिनट, जबकि कामाख्या – गोमती नगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15077) 75 मिनट का समय बचाएगी. इसी तरह, डिब्रूगढ़ – हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15962) के यात्रा समय में 60 मिनट की कमी आएगी. यह समायोजन यात्रियों को तेज और अधिक कुशल सेवाएं प्रदान करने में पू. सी. रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं. इसके अलावा, यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुरूप 24 एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारणी में संशोधन किया गया है. जिसमे न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12523) अब न्यू जलपाईगुड़ी से 08:45 बजे रवाना होगी, जबकि सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12508) सिलचर से 19:30 बजे रवाना होगी. इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए 16 अंतरा-जोनल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 23 डेमू ट्रेनों के समय-सारणी में भी संशोधन किया गया है. इन संशोधनों का उद्देश्य यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार और सुगम यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है