दहेज प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या
दहेज प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या
पोठिया. नवविवाहिता ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके के पीछे पारिवारिक कलह एवं दहेज उत्पीड़न की बात सामने आ रही है. हालांकि जानकारी मिलने पर गुरुवार की दोपहर ससुराल पक्ष के लोग आनन-फानन में महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पोठिया पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार नौकट्टा पंचायत के घियागांव निवासी अजहर आलम की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व उदगारा पंचायत के नयाबस्ती उदगारा गांव निवासी सफीर आलम की पुत्री करिश्मा बेगम (22 वर्ष) के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही आरोपित युवक अजहर आलम द्वारा पत्नी के साथ दहेज की मांग को लेकर झगड़ा-झंझट किया जाता था. जिसे लेकर कई बार गांव में सामाजिक पंचायती भी की गयी और युवक को पंचों द्वारा समझाया-बुझाया गया. लेकिन ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर गुरुवार की दोपहर करिश्मा ने जान दे दी. धटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह, पीएसआई अखिलेश कुमार,पीएसआई प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पूछताछ की.
क्या कहते एसडीपीओ टू
एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपित पति अजहर आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही मृतका करिश्मा बेगम के पिता सफीर उर्फ बेहरु रोते-बिलखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया पहुंचे और पुलिस को घटना के संबंध में बताया. मृतका के पिता के लिखित आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है