19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीएससी पेपर लीक मामले में छात्रों के समर्थन में एनएच 27 को किया जाम

शहर के वीरकुंवर सिंह बस पड़ाव के सामने एनएच 27 को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

किशनगंज.शहर के वीरकुंवर सिंह बस पड़ाव के सामने एनएच 27 को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. समाजसेवी इम्तियाज नसर के नेतृत्व में सांसद के समर्थकों ने बिहार बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर छात्र एवं छात्राओं के सर्मथन में बिहार शिक्षा आयोग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही बिहार सरकार एवं आयोग के विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया. मालूम हो कि बीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में शुक्रवार को यह विरोध प्रदर्शन बिहार के कई जिलों में किया जा रहा है जहां पटना के गांधी मैदान में भी छात्र उग्र आंदोलन कर रहे हैं. वही बीपीएससी अभ्यार्थियों के समर्थन में किशनगंज में सांसद रपप्पू यादव के समर्थकों द्वारा बीएससी आयोग एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए एनएच को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान इम्तियाज नसर ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. इस करारे ठंड में वॉटर कैन का प्रयोग किया जा रहा है, तथा पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया जा रहा है. अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा झूठी तसल्ली व दिलासा दिया जा रहा है. पुलिस के आड़ में छात्र एवं छात्राओं के साथ घोर अन्याय हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के राज्य में ही पेपर लीक का समस्या ज्यादा हो रहा है. गरीब के बच्चे जमीन जायदाद बेचकर पढ़ाई करते हैं मगर फल स्वरूप उन्हें क्या मिलता है झूठी तसल्ली. कई प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर बिहार सरकार अब भी अपने हरकतों से बाज नहीं आई तो आगे चलकर वह उग्र से उग्र प्रदर्शन करेंगे. आज एनएच को जाम किया गया है, आगे रेल जाम किया जाएगा. इस दौरान विक्की ठाकुर, अमन रजा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें