15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस सूत्री मांगों को ले एनएचएम व स्वास्थ्य कर्मी गये अनिश्चतकालीन हड़ताल पर

बहादुरगंज बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर एनएचएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हो गए हैं.

बहादुरगंज.बहादुरगंज बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर एनएचएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हो गए हैं. अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को कर्मियों ने विभागीय आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया साथ ही अस्पताल परिसर में धरना पर बैठकर नारेबाजी की. कर्मियों ने समान काम के बदले समान वेतन लागू करो, सुविधा दो, हमारी मांगें पूरी करो, हिंटलरशाही नहीं चलेगी, अफसरशाही नहीं चलेगी आदि नारे बुलंद किए. स्वास्थ्य कर्मियों ने 4 माह से लंबित वेतन का भुगतान अविलंब करने, सीएचओ कैडर बनाकर नियमित करते हुए बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने, एफआरएएस जैसा अव्यवहारिक व अविवेकपूर्ण आदेश वापस लेने, स्वास्थ्य उप केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य कर्मी को कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक फेस अटेंडेंस बनाने को लेकर आदेश पारित किया गया है, जबकि अब तक स्वास्थ्य कर्मियों की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सका है. बताते चलें कि संघ के आह्वान पर पुरे राज्य में बीते सोमवार से 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सभी एनएचएम, स्वास्थ्य कर्मी कार्यों का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने से प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. प्रदर्शन में सीएचओ जयवीर, हरिओम बाबु झा, रजाऊला, सुनिल सोनालिया, राहुल गौर, राजु राम डिडेल, एएनएम फुल कुमारी, प्रिया प्रियदर्शी, स्नेह लता, प्रियंका कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें