16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय तेल चोर गिरोह का सरगना सहित नौ गिरफ्तार

जिले के सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पर खड़े ट्रकों व अन्य वाहनों से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का उदभेदन करते हुए नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

किशनगंज .जिले के सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पर खड़े ट्रकों व अन्य वाहनों से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का उदभेदन करते हुए नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से एक डिजायर कार, स्कॉर्पियो, दो ट्रक, चार गैलन व तेल निकालने वाला प्लास्टिक का पाइप बरामद किया गया है. शुक्रवार को एसपी सागर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से एनएच 327ई पर खड़ी ट्रकों व वाहनों से तेल चोरी की लगातार सूचना मिल रही थी. कुछ संगठित गिरोह के द्वारा तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. सूचना पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा छापामारी कर 9 लोगों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है. टीम ने मौके से एक डिजायर कार, स्कॉर्पियो वाहन ,दो ट्रक,चार गैलन व तेल निकालने वाला प्लास्टिक का पाइप बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपित गिरफ्तार आरोपितों में यूपी के हापुर निवासी बेलाल और नन्हे उर्फ रीफकत, अररिया के जोगबनी निवासी शमशाद, गाजियाबाद के लूलन शहर निवासी दिलशाद, कटिहार जिला निवासी अनवर आलम, आसिफ, मो सैईउल, तनवीर आलम व यूपी के बुलंदशहर निवासी आसिफ शामिल है. मास्टरमाइंड गिरोह का सरगना बेलाल है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में एनडीपीएस के एक मामले में जेल जा चुका है. बेलाल इतना शातिर है कि वह गिरोह को संगठित बड़ी शातिर तरीके से एनएच पर खड़े वाहनों के तेल टैंकर से तेल चुरा लेता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें