6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया बस्ती में खाना बनाने के दौरान नौ घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन एवं चार स्थित नया बस्ती में सोमवार को खाना बनाने के दौरान आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.

टेढ़ागाछ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन एवं चार स्थित नया बस्ती में सोमवार को खाना बनाने के दौरान आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. अगलगी की घटना सुबह लगभग 9: 40 बजे की बतायी जा रही है. आग लगने की खबर सुनते ही भारी संख्या में लोग पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते नौ घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग बेकाबू होते देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर पानी की बौछार करने लगी. स्थानीय ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. पंचायत समिति प्रतिनिधि मंजर आलम ने बताया कि इस घटना में अग्निपीड़ितों को लाखों की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है. घटना की सूचना पाकर टेढ़ागाछ सीओ शशि कुमार के निर्देश पर घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस अगलगी की घटना में अग्निपीड़ितों में मो आलम, मो तहशिबो, मो अबु कलाम, मोअकशाम, जलील अहमद, तसलीम आलम,मो नफीस,मो सलीम,बजमेरा का घर जला है. वहीं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल समसी ने सीओ टेढ़ागाछ से अग्निपीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें