खनन विभाग व पुलिस की कार्रवाई में अवैध बालू खनन में लगे नौ ट्रैक्टर व जेसीबी जब्त
बहादुरगंज में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नौ ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गयी.
किशनगंज.बहादुरगंज में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नौ ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गयी. दरअसल लगातार हो रही बारिश व नदियों के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए किशनगंज जिला सहित सभी प्रखंडों में खनन कार्य पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगाया गया है. मालूम हो कि जिले में चल रहे अवैध खनन पर प्रतिबंध के लिए जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा के निर्देश पर जिले भर में अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा बनगामा गांव के समीप से होकर बहने वाली मरिया धार से अवैध खनन की गुप्त सूचना मिलते ही खनन विभाग की टीम ने बहादुरगंज पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की. मौके से नौ ट्रैक्टर सहित एक जेसीबी जब्त की गयी. हालांकि इस दौरान खनन कर रहे लोग फरार हो गये. वहीं पुलिस बल द्वारा सभी ट्रैक्टर व जेसीबी को जब्त कर बहादुरगंज थाना लाया गया, जहां अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. खनन विभाग व पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद अवैध रूप से खनन करने वालों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है