निशाकांत ने संभाली बहादुरगंज थाने की कमान

सब इंस्पेक्टर निशा कांत कुमार ने सोमवार को बहादुरगंज थाने में थानाध्यक्ष पद की कमान संभाल ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:40 PM

बहादुरगंज. सब इंस्पेक्टर निशा कांत कुमार ने सोमवार को बहादुरगंज थाने में थानाध्यक्ष पद की कमान संभाल ली. तेजतर्रार युवा अधिकारी निशा कांत वर्ष 2018 बैच के पुलिस सब – इंस्पेक्टर हैं. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के सुचारू संचालन उनकी प्राथमिकता में शामिल होगी. जिसे लेकर बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था तैनात की जाएगी. हर किस्म के अपराध के साथ – साथ शराबबंदी कानून के बीच किसी तरह के अवैध शराब की आपूर्ति पर पुलिस की पैनी नजर होगी. जिसपर अंकुश के लिए क्षेत्र की जनता से भी जरूरत के अनुसार बेहतर संवाद – समन्वय समन्वय स्थापित की जाएगी. उधर , चार्ज भार ग्रहण करने के साथ ही थाने के पुलिस पदाधिकारी ने नव पदस्थापित थानाध्यक्ष को बुके एवम गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया एवम अपनी शुभकामनाएं दिये. बतातें चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में विभागीय फेरबदल के तहत दो दिन पूर्व में ही निशा कांत कुमार का ट्रांसफर पोठिया थाने से बहादुरगंज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version