नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के लिए लगातार कर रहे कार्य:अशरफ

देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा दूसरा कोई सेकुलर नेता नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से अल्पसंख्यक समाज के लिए कार्य कर रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:25 PM

किशनगंज.देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा दूसरा कोई सेकुलर नेता नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से अल्पसंख्यक समाज के लिए कार्य कर रहे है. आप लोगों को भी मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करना चाहिए. ये बातें दूसरे चरण के अल्पसंख्यक विकास यात्रा के दौरान किशनगंज पहुंचे जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कही. मंगलवार को जदयू कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि हमलोगों ने क्षेत्र का दौरा किया है, हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. संगठन प्रभारी मेजर इकबाल हैदर ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए विकास के कई कार्य किए है. उन्होंने कहा कि लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए. संगठन प्रभारी श्री हैदर ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए विकास कार्यों का आकलन करेंगे तब ये लगेगा की हमारे नेता अल्पसंख्यकों के हित में कार्य करते है. पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज जिले के साथ कोई भेदभाव नहीं करते हैं. 2005 से पहले 17 हाई स्कूल थे अब 140 से ज्यादा हाईस्कूल है. जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खुला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बाहर से आकर चुनाव के समय भ्रम फैलाने की कोशिश करते है लेकिन जनता अब समझ चुकी है. प्रेस वार्ता में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना खान, जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जदयू, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, जदयु अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आमिर मिनहाज, नगर अध्यक्ष नूर आलम, कमाल अंजुम, फिरोज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version