लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किशनगंज के ठाकुरगंज में चुनावी जनसभा को रविवार के दिन सीएम नीतीश कुमार ने संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया. किशनगंज में जदयू के प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील उन्होंने की. किशनगंज की जनसभा में नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोला. कांग्रेस और राजद को उन्होंने इस मुद्दे पर घेरा.
किशनगंज में बोले नीतीश कुमार..
किशनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम हमेसा जनता के लिए काम करते रहे हैं. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर चोट किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग परिवारवादी नहीं है पर वे लोग परिवार के लिए काम करते हैं. राजद पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपनी पत्नी व बेटे-बेटी के लिए ही काम करते हैं. पहले खुद लड़ा फिर पत्नी और बेटा को बनाया अब सब बेटी को बनवा रहा है.
परिवारवाद पर कांग्रेस को भी घेरा..
नीतीश कुमार ने कांग्रेस को भी परिवारवाद के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ा. पर आज कौन है. ये परिवार वाले ही तो हैं. कोई दूसरे कहां हैं. केवल परिवार को ही मौका मिल रहा है और दूसरे को भूल रहे हैं. इसलिए तो कांग्रेस पार्टी खत्म होती जा रही है. कांग्रेस का जो काम आजादी के काम में था, वो ये लोग भूल रहे हैं. ये लोग परिवारवादी हैं. जबकि पूरे बिहार को हम एक परिवार मानते हैं और उनके लिए काम करते हैं. नीतीश कुमार ने जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम को वोट देकर जीताने की अपील की.