Lack of Development: एक ऐसा गांव जहां आज भी पुल नहीं है, जान जोखिम में डाल नदी पार करते हैं ग्रामीण

Lack of Development: मैची नदी पर पुल नहीं होने का दर्द नदी पार के ग्रामीणों के साथ वहां के दुकानदारों और जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सहना पड़ता है. नाव के सहारे समान को अपने दुकानों में ले जाने की मजबूरी ग्रामीणों की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 12:06 AM

Lack of Development: मैची नदी पर पुल नहीं होने का दर्द नदी पार के ग्रामीणों के साथ वहां के दुकानदारों और जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सहना पड़ता है. नाव के सहारे समान को अपने दुकानों में ले जाने की मजबूरी ग्रामीणों की है. ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दल्लेगांव पंचायत के वार्ड नंबर 9 के बैगनबाड़ी गांव जन प्रणाली डीलर मोहम्मद साबीर आलम ने मंगलवार को अपनी दर्द बयां करते हुए कहा कि मेची नदी में पुल का कार्य निर्माण संपूर्ण रूप से कार्य नहीं होने के कारण से आज हम लोगों को जन वितरण प्रणाली का राशन बड़ी मुश्किल से ले जाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि अगर आज समय रहते पुल का निर्माण पूरा हो जाता तो यह स्थिति आज हम लोगों को नहीं देखनी पड़ती.

Lack of Development: लोगों ने बयां किया अपना दुख

जन प्रणाली डीलर मोहम्मद साबिर आलम ने बताया कि नाव के सहारे राशन गोदाम तक ले जाना पड़ता है. नौबत तो यह भी आ गयी कि अब नदी के किनारे तक भी ट्रैक्टर भी नहीं चल सकता है जिससे बरसात के मौसम में हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version