23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन बाद भी जैन मंदिर में हुई चोरी का नहीं लगा सुराग, नाराज शहरवासी पहुंचे थाने

शहर के दिगंबर जैन मंदिर में मर्ति चोरी होने के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इससे नाराज होकर शहरवासियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है.

ठाकुरगंज .शहर के दिगंबर जैन मंदिर में मर्ति चोरी होने के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इससे नाराज होकर शहरवासियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है. सोमवार को शहरवासियों ने थाना पहुंचकर मूर्ति बरामदगी और आरोपितों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग थानाध्यक्ष से की. पुलिस व प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि इस मामले को लेकर अधिकारी स्थिति स्पष्ट करे. ऐसा न करने पर तीन दिन बाद सड़क जाम कर दिया जाएगा. पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल के नेतृत्व में थाना पहुंचे श्रद्धालु काफी आक्रोशित थे. इस दौरान लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटनास्थल का किसी वरीय अधिकारियों ने अब तक दौरा करना मुनासिब नहीं समझा. वहीं थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि कल देर रात्रि भी विभिन्न स्थानों में पुलिस टीम छापेमारी करके कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. चुनाव व मतगणना को लेकर पुलिस अधिकारी व जवानों की कमी हो गई थी जो अब पूरी हो चुकी है. जल्द कांड का उद्भेदन किया जाएगा. पूर्व मुख्य पार्षद ने कहा कि पुलिस की शिथिलता के कारण लगातार चोरी व छिनतई की घटना सामने आ रही है. मुख्य पार्षद के साथ दिलीप जैन, मोहन, राजेश, नरेश, सर्वेश जैन, गणेश अग्रवाल, पार्षद अमित सिन्हा, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, अनु, बबिता, पूजा, कुसुम, पूनम, सोनम, आयुषी जैन आदि शामिल थी.

महिलाओं ने दी धरने की चेतावनी

इस दौरान महिलाएं काफी आक्रोशित दिख रही थी. महिलाओं ने कहा कि पुलिस ने मूर्ति चोरी का मामला थाने में दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है. इस मामले में पुलिस की अभी तक संतोषजनक प्रगति नहीं है. इससे शहरवासियों में रोष है. आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. महिलाओं ने तीन दिन में मूर्ति बरामद नहीं होने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें