मजदूरों ने फैक्ट्री से निकाले जाने पर किया प्रदर्शन, पूर्व विधायक के समझाने पर काम पर लौटे मजदूर ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में नई खुली बिस्कुट फैक्ट्री में नौकरी कर अपने परिवार का पेट पालने की इच्छा रखने मजदूरों के लिए सोमवार का दिन परेशानी भरा रहा. कंपनी के द्वारा मजदूरों की बहाली के लिए नियुक्त नए ठेकदार और पुराने ठेकदार में किनको काम करने दिया जाएगा. ऐसे हालात में मजदूरी कर रहे लोगों के परिजन चिंतित हैं. महीनों से काम कर रहे मजदूरों को चिंता सताने लगा है कि उन्हें काम पर रखा जायेगा या नहीं. उधर विवाद को देखते हुए कंपनी ओर मजदूरों के बीच मध्यस्थता कर रहे जनप्रतिनिधियों ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि ठेका बदलने पर किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखा जाएगा. बताते चले सोमवार को सुबह जब मजदूर काम पर पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. यह हालात इस कारण पैदा हुआ कि कंपनी खुद अब तक संशय में थी की काम किसे दिया जाए स्थानीय पुराने ठेकदार को या हाजीपुर के नए ठेकेदार को. जिसके बाद भड़के मजदूरों ने गेट को जाम कर नारेबाजी करने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, स्थानीय बेसरबाटी मुखिया अनुपमा देवी और भातगांव मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर मामले का स्थाई समाधान निकालने को कहा. इस दौरान इन लोगो ने मौके पर मौजूद कोलकाता से पहुंचे कंपनी के कॉर्पोरेट एचआर मल्लिकार्जुन बासु से बात की. एचआर ने पूर्व विधायक श्री अग्रवाल सहित मध्यस्था कर रहे जनप्रतिनिधियों को पूरी तरह से आश्वस्त करते हुए कहा कि कंपनी सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी वर्कर्स को दे रही है. इसके साथ साथ वर्कर्स का पीएफ 12 परसेंट काटा जाता है. जिसपर 12 परसेंट जोड़कर कंपनी वर्कर्स को भुगतान करेगी. श्री बासु ने बताया कि कार्य के दौरान वर्कर्स को कुछ होता है तो उनके परिजनों को मुआवजा भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावे कंपनी अपने तरफ से अलग -अलग शिफ्ट में काम करने वाले वर्कर्स को कंपनी की तरफ से खाना व नाश्ता भी मुहैया कराती है. जब जन प्रतिनिधिगण एचआर से वार्ता करने उपरांत श्री अग्रवाल ने वर्कर्स को समझाया तब जाकर वर्कर माने और पुनः काम पर लौटने की बात कही. लगभग तीन घंटे तक वर्कर फैक्ट्री के गेट पर धरने पर बैठे रहे. मौके पर कंपनी के ठाकुरगंज प्लांट के एचआर पुष्पेंद्र के अलावे गलगलिया पुलिस भी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है