सोमवार व शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक भाराी वाहनों की नो एंट्री

सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक भाराी वाहनों की नो एंट्री

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:53 PM

ठाकुरगंज नपं की बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तवों पर लगी मुहर शहर से हटेगा अतिक्रमण, जाम से निपटने के लिए सड़कें होंगी चौड़ी ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आहुत की गई. इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने की. इस दौरान नगर क्षेत्र में नो एंट्री लगाये जाने के प्रस्ताव पास किया. इसके अलावे कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई. नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सोमवार व शुक्रवार को सुबह 09:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक नो एंट्री एवं अन्य दिनों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक नो एंट्री लागू किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया. अतिक्रमण के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए नगर के मुख्य चौक जैसे थाना चौक से मदरसा चौक तक एवं बस स्टैंड से भातढाला चौक होते हुए जिलेबियामोड़ चौक तक अतिक्रमणकारियों को पूर्व सूचना देने के उपरांत नहीं हटने पर बलपूर्वक कार्रवाई कर हटाने का निर्णय लिया गया. जाम की समस्या के निपटारे के लिए बस स्टैंड से रेलवे फाटक होते हुए जुबली चौक तक सड़क के चौड़ीकरण एवं डिवाइडर निर्माण कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया. नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में उपयुक्त स्थान चिन्हित कर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किये जाने का निर्णय बोर्ड की बैठक में की गयी. इस दौरान यह निर्णय लिया गया की नगर के विभिन्न वार्डो के लिए लगभग 500 नई स्ट्रीट लाइट खरीद की जाएगी एवं बंद या खराब पड़े हुए हाई मास्ट लाइट एवं स्ट्रीट लाइट को मरम्मत कर वापस यथावत लगाने का काम किया जाएगा. जिन वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय का भवन नहीं है उसके लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उपयुक्त स्थान चिह्नित कर भवन निर्माण का कार्य कराया जाएगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रद्युमन सिंह यादव भी मौजूद रहे. बैठक में वार्ड पार्षद दुर्गा गुप्ता, देवाशीष विश्वास, रुपावती देवी, पूनम कुमारी, सजन कुमार, दिलीप सिंह, कंचन देवी, सुधा देवी, अमित सिंहा, कृष्णनंदन झा एवं नगर पंचायत कार्यालय कर्मी गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version