बहादुरगंज बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए की गयी एलआरपी चौक पर बैरिकेटिंग
रोजमर्रा की जाम की समस्या से निजात हेतु शहर में भारी वाहनों की नो - एंट्री को लेकर नप के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने संबंधित यहां के पुलिस - प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बहादुरगंज. रोजमर्रा की जाम की समस्या से निजात हेतु शहर में भारी वाहनों की नो – एंट्री को लेकर नप के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने संबंधित यहां के पुलिस – प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. जहाँ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला प्रशासन के द्वारा निर्देशित नो एंट्री के बाबत एलआरपी चौक से झांसी रानी चौक होते हुए कॉलेज चौक तक बेरिकेडिंग लगाने पर सहमति बनी. बैठक में बीडीओ सुरेन्द्र तांती, अंचल अधिकारी आशीष कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, नप अध्यक्षा प्रतिनिधि वशीकुर रहमान , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि वशीम अंसारी, पार्षद प्रिंस आजम आदि मुख्य रूप से शामिल थे. नयी व्यवस्था के अनुसार सुबह के 8 बजे से रात के 8 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी एवं ऐसे वाहन परिवर्तित मार्ग होकर ही गंतव्य जगहों तक जा सकेंगे. नयी व्यवस्था के तहत टेढ़ागाछ जाने वाले वाहन अब झांसी रानी चौक एवं कॉलेज रोड मुख्य बाजार से गुजरने के बजाय नये परिवर्तित मार्ग होकर आवाजाही करेंगे. व्यवस्था में भारी वाहन अब परिवर्तित मार्ग एलआरपी चौक से महादेव दिघी चौक , कैरी बीरपुर – पलासमनी – कॉलेज चौक होते हुए टेढ़ागाछ रुट के लिए निकलेगी. जबकि दिघलबैंक जानेवाली वाहन अब एलआरपी चौक से हाइवे के फसादी चौक – बागी पथ होते हुए खानकाह मदरसा चौक पर मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगी. नप बहादुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर नो – एंट्री व्यवस्था को लेकर सभी तैयारी की जा रही है एवं एलआरपी चौक पर बेरिकेटिंग लगाने को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया जा चुका है. उधर , शहर में भारी वाहनों के लिए नो – एंट्री व्यवस्था लागू किये जाने संबंधी निर्देश का नगरवासियों ने स्वागत किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है