एनएच 327 ई पर बने रेल ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाने से राहगीर व वाहन चालक को हो रही परेशानी

एनएच 327 ई पर ठाकुरगंज में अवस्थित रेल ओवरब्रिज पर दिन ढलते ही अंधेरा पसर जाता है. ओवरब्रिज पर लाइटें न रहने के कारण ये हालात पैदा होती है .

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:36 PM

ठाकुरगंज.एनएच 327 ई पर ठाकुरगंज में अवस्थित रेल ओवरब्रिज पर दिन ढलते ही अंधेरा पसर जाता है. ओवरब्रिज पर लाइटें न रहने के कारण ये हालात पैदा होती है . जिस कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बताते चले यह पथ नेशनल हाईवे का हिस्सा है. पूरी रात यहां वाहनों का आनाजाना लगा रहता है. इसके अलावा शहर में काम करने वाले कई लोग भी रात को काम खत्म करने के बाद साइकिल व मोटरसाइकिलों पर अपने घर लौटते हैं. लेकिन ओवरब्रिज पर पूरी तरह से अंधेरा रहने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बाबत लोधाबाड़ी के पांडव झा ने बताया कि रात को अंधेरा होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. बताते चले इस ओवरब्रिज का निर्माण एनएच निर्माण एजेंसी जी आर इन्फ्रा ने नहीं कर भारती इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने किया है. बताते चले इस ओवर ब्रिज का निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा किया गया था और इसकी देखरेख एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्लूडी पूर्णिया के द्वारा किया गया था.

क्या कहते है अधिकारी

इस मामले में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्लूडी पूर्णिया रजनीश कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान इस्टीमेट में स्ट्रीटलाइट का कोई प्रावधान नहीं था. इसलिए पुल पर लाइट नहीं लगाई गई. अब यह पुल एनएचएआई को हेंडओवर कर दिया गया है , उसे स्ट्रीट लाइट लगवाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version