जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मियों को दिलाई शपथ, तंबाकू का सेवन नहीं करने की कही बात

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सभी न्यायिक पदाधिकारियों,अधिवक्ताओं व कर्मियों ने तंबाकू इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 7:53 PM

किशनगंज.तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सभी न्यायिक पदाधिकारियों,अधिवक्ताओं व कर्मियों ने तंबाकू इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने एक स्वर में तंबाकू, अल्कोहल व अन्य मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर जिला जज श्री अग्रवाल ने तंबाकू के इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाली बीमारियों की जानकारी दी तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ्य जीवन जीने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि तंबाकू से लोगों के फेफड़ों पर असर पड़ता है तथा श्वसन संबंधी बीमारी व कैंसर होने की संभावना प्रबल हो जाती है.जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों द्वारा तंबाकू महामारी तथा इस कारण होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है तथा लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जाता है. इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अनुराग, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, मनीष कुमार , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ विवेक भारद्वाज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के अलावे अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण मौजूद थे. साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, सचिव ख्वाजा मोजिबुर रहमान, वरिष्ठ अधिवक्ता अमल कुमार सिन्हा, व्यवहार न्यायालय के कर्मी व अधिवक्तागण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version