18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू कार्यालय में नव मनोनीत अधिकारियों को सौंपा मनोनयन पत्र, संगठन को मजबूत करने पर दिया बल

शहर के इंसान स्कूल स्थित जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अधयक्षता में संपन्न हुई.

किशनगंज.शहर के इंसान स्कूल स्थित जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अधयक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू पूर्णियां प्रमंडल प्रभारी सुनील कुमार, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू शामिल थे. मंच का संचालन पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी ने किया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार, विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू को बुके देकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. साथ ही एनडीए की तरफ से नव मनोनीत कोचाधामन विधानसभा प्रभारी फिरोज आलम, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी आमिर मिन्हाज, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी आशीष सरकार, किशनगंज विधानसभा प्रभारी शकील अख्तर को भी बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्णियां प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू, पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम, मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम सहित अन्य ने संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान के संबंध में अपने अपने विचार रखे. प्रमंडलीय प्रभारी ने सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों को पार्टी संगठन की मजबूती के लिए दिशा निर्देश दिए. जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में लगे हुए हैं. हम लोग वोट की नहीं वोटर्स की चिंता करते हैं. आज भी हम लोग एएमयू किशनगंज सेंटर, महानंदा बेसिन, कोशी, मेची लिंक परियोजना, एम्स की स्थापना, ट्रॉमा सेंटर की स्थापना, महानन्दा, कनकी, रतवा, डाक, पनार, मैची, तैयबपुर पुल, डे मार्केट जिया पोखर सड़क चौड़ीकरण के लिए सरकार से पहल कर रहे हैं.कार्यक्रम में नव मनोनित पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा गया जिसमें कांग्रेस छोड़कर आए आबिद हुसैन को जिला महासचिव,मो मुस्तकीम को जिला महासचिव, आजाद हुसैन को जिला महासचिव, सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी अनुप त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष, मुस्तकीम आलम को जिला सचिव एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा. कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी सिन्हा,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष करणलाल गणेश, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास, जिला उपाध्यक्ष अनुप त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष प्रो साजिद अकरम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव फिरोज आलम, जिला उपाध्यक्ष नजामुद्दीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतिशाम अंजुम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, नव मनोनीत जिला महासचिव आबिद हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, जलाल कादरी, हाफिज अंसार, मौलाना मुख्तार,कारी मशकूर अहमद,हरिहर पासवान, मो सूफियान, इंतशार आलम, जदयू नगर अध्यक्ष डा नूर आलम , ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष नजरूल हक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें