भाजपा मंडल अध्यक्षों का लिया नामांकन

जिला भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व चयन अधिकारी आलोक भगत, चुनाव सहयोगी लखनलाल पंडित, मनीष सिंहा, जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, पर्यवेक्षक दीपक श्रीवास्तव की उपस्थिति में मंडल अध्यक्षों का नामांकन लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:06 PM

किशनगंज.जिला भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व चयन अधिकारी आलोक भगत, चुनाव सहयोगी लखनलाल पंडित, मनीष सिंहा, जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, पर्यवेक्षक दीपक श्रीवास्तव की उपस्थिति में मंडल अध्यक्षों का नामांकन लिया गया. इसमें किशनगंज नगर, ठाकुरगंज नगर, कोचाधामन पूर्वी, कोचाधामन पश्चिमी क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों का नामांकन लिया. इसमें कोचाधामन पूर्वी सिन्हा पश्चिमी से रंजित मंडल, ठाकुरगंज नगर से अतुल सिंह एवं नगर मंडल से अरविंद कुमार मंडल तथा कुमार विशाल ने नामांकन किया है. मालूम हो कि 12,13,14 दिसंबर को किशनगंज ज़िले के सभी भाजपा मंडलों में मंडल अध्यक्षों के चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी तथा प्रदेश के दिशा निर्देश पर 15 दिसंबर तक सभी अध्यक्षों की घोषणा सुनिश्चित की जाएगी. पर्यवेक्षक के तौर पर दीपक श्रीवास्तव के पास किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज की जा सकती है. जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि जिला में चल रहे मंडल अध्यक्षों का चुनाव सर्वसम्मति से एवं कार्यकर्ताओं के आपसी समन्वय से दायित्व का संचालन दिया जाएगा. यह एक संगठनात्मक प्रक्रिया है जिसे संगठन और रूप में मनाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version