किशनगंज.अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव करवाया गया. जहां प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी बने जबकि उप प्रमुख के पद पर नूर आलम उर्फ पप्पू विजयी घोषित किए गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रमुख को नूर जमाल अंसारी को कुल 15 मत प्राप्त हुए जबकि उप प्रमुख नूर आलम को 16 मत प्राप्त हुए. प्रखंड प्रमुख निर्वाचित होने पर नूर जमाल अंसारी ने कहा की प्रखंड में भ्रष्टाचार को समाप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों ने उन पर भरोसा जताया है उनकी उम्मीद पर खरा उतरूंगा. वहीं चुनाव संपन्न होने के पश्चात समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी .चुनाव संपन्न होने के पश्चात एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने प्रमुख एवं उप प्रमुख को सर्टिफिकेट प्रदान किया.
Advertisement
नूर जमाल बने ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख
ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख पद नूर जमाल अंसारी व उप प्रमुख के पद पर नूर आलम उर्फ पप्पू विजयी घोषित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement