बाजार में शारीरिक दूरी का पालन नहीं, मास्क से परहेज

बाजार में शारीरिक दूरी का पालन नहीं, मास्क से परहेज

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2020 9:28 AM

किशनगंज: कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लॉकडाउन के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.जगह-जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है.वाहनों की जांच के साथ साथ मास्क नहीं पहनने वालों पर भी कार्रवाई हो रही.

बावजूद इसके लोग इस महामारी को गंभीरता को नहीं ले रहे हैं. बाजार में सब्जी लेने के लिए भारी भीड़ जुट रही है. इस दौरान ना ही दुकानदार, ना ही सब्जी खरीदने वाले मास्क लगा रहे हैं. फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं हो रहा है. इससे लोग परेशान हैं. ऐसा करने वाले लोग इस बात से बेखबर है कि वे अपना ही नहीं अपने स्वजनों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.

प्लास्टिक पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से इसका प्रयोग हो रहा है. इसका उपयोग खतरे से खाली नहीं है.इस संबंध में डॉ.अमित कुमार ने बताया कि यह भ्रम रखना बिल्कुल ही गलत है की मैं स्वस्थ हूं और मुझे कोरोना का संक्रमण नहीं हो सकता. जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं वे भी संक्रमित हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version