नप अध्यक्ष ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, कुव्यवस्था देख विफरे, दिये कई निर्देश
नप अध्यक्ष ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
किशनगंज
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में 2018 से संचालित आश्रय केंद्र का निरीक्षण नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान एवं स्थानीय वार्ड पार्षद सह भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने किया. मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान कई कुव्यवस्थाएं सामने आयी. संचालन में कमी पाई गई. वहीं रसोई घर का संचालन बंद रहने पर रोष व्यक्त किया. निरीक्षण के दौरान नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने संबंधित पदाधिकारी से आग्रह किया कि निश्चित रूप से आश्रय स्थल में रह रहे लोगों के लिए तत्काल अपनी व्यवस्था से भोजन उपलब्ध कराई की जाएं. वो भी निम्न दर पर उपलब्ध कराया जाए. साथ ही वार्ड पार्षद सुशांत गोप संबंधित पदाधिकारी से आग्रह किया कि लगातार 6 वर्षों से संचालित एक ही महिला समूह के द्वारा चल रहे आश्रय केंद्र पर पुनः विचार करते हुए नए समूह को आवंटित किया जाए ताकि इनका संचालन व्यवस्था सुनिश्चित हो. स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूप कुमार को स्वच्छता के प्रति सजगता के साथ सफाई के निर्देश किया. वहीं सहायता समूह की संचालिका से आश्रय केंद्र में कमी की सूची बनाकर कार्यपालक पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर जमा करने की निर्देश दिया. इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सफी अहमद सहित नगर परिषद कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है