तकनीकी कारण से नपं बोर्ड की बैठक स्थगित
तकनीकी कारणों व कई मुद्दों पर सहमति नहीं बनने की वजह से नप बैठक की कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया.
किशनगंज.नगर परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को सभा कक्ष में मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तकनीकी कारणों व कई मुद्दों पर सहमति नहीं बनने की वजह से बैठक की कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया. बैठक में वार्ड पार्षद सुशांत गोप, पार्षद अंजार आलम, पार्षद मनीष जलन ने ध्वनि मत से विगत बैठक की प्रस्तावना सूची उपलब्ध नहीं कराने पर और लगातार बोर्ड से पारित प्रस्तावित योजनाओं का क्रियान्वयन न होने पर सभी पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार और मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने बैठक अगली तिथि तक निरस्त करने की बात कही. जिसे स्वीकार कर लिया गया. साथ ही इसके लिए जिम्मेदार नप कर्मी की जिम्मेदारी तय कर दंडित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में उप मुख्य पार्षद निखत कलीम, नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, पार्षद मो कलीमुद्दीन, पार्षद अमित त्रिपाठी, पार्षद जमशेद आलम, पार्षद देवेन यादव, पार्षद गजाला मजहर, पार्षद अजमेरी खातून, पार्षद नुजहत खानम मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है