सोलर लाइट से जगमग होगा नगर पंचायत कार्यालय ठाकुरगंज

नगर पंचायत ने तैयारियां तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:00 PM
an image

ठाकुरगंज सौर ऊर्जा यानी सोलर एनर्जी वक्त की जरूरत बन गयी है. जिस तरह बिजली महंगी हो रही है बिजली के वैकल्पिक स्रोत सोलर एनर्जी के प्रति लोगों का रुझान भी तेजी से बढ़ रहा है. शहर में भी सोलर एनर्जी को विकल्प के रूप में देखा और अपनाया जा रहा है. बढ़ते बिजली के खर्च को कम करने के लिए न सिर्फ आम उपभोक्ता बल्कि अब सरकारी संस्थान भी सोलर एनर्जी को अपना कर बिजली का भार कम करने की कवायद में जुट गए है. इससे जहां बिजली पर निर्भरता कम होगी, वहीं लाखों रुपए की बचत भी होगी. अभी ये संस्थान विद्युत पर लाखों रुपए की भारी-भरकम राशि खर्च कर रहे हैं. जल्द ही ठाकुरगंज नगर पंचायत का कार्यालय सोलर लाइट से जगमग दिखाई देगा. जिसके लिए नगर पंचायत ने तैयारियां तेज कर दी है. ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में कितनी क्षमता का सोलर पैनल लगने है, इस पर मंथन किया जा रहा है. योजना अगर परवान चढ़ी तो पूरे बिहार में ठाकुरगंज पहला नगर पंचायत कार्यालय होगा, जो सोलर लाइट से रौशन होगा. जिससे प्रतिमाह आने वाले भारी भरकम बिजली के बिल और डीजल के खर्चे से मुक्ति मिलेगी. इस बाबत ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि कार्यालय में रूफटॉप सोलर लगवाने की योजना है. उन्होंने कहा सोलर रुफटॉप लगने से न केवल कार्यालय के बिजली की बचत होगी, बल्कि अधिक बिजली होने पर उसको बिजली विभाग को बेचकर आमदनी बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा. उन्होंने बताया सर्वे हो चूका है जल्द ही सोलर प्लांट लगवाने का कार्य शुरु हो जाएगा. वही इस दौरान मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने बताया कि अगर सबकुछ सामान्य रहा तो नगर के विभिन्न वार्डो में सोलर लाइट लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. बिजली कटौती के वक्त लोगों को राहत मिलेगी. शाम होते ही यह सोलर लाइट ऑटोमेटिक जलने लगेगी. मुख्य पार्षद श्री पटेल ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने की योजना पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में अनावश्यक होने वाले खर्चों को कम कर विकास कार्यों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version