काशीबारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला राज्य स्तरीय एनक्वास
काशीबारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला राज्य स्तरीय एनक्वास
कोचाधामन. कोचाधामन प्रखंड के काशीबारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) ने स्वास्थ्य सेवाओं में अपने अभूतपूर्व बदलाव से यह सिद्ध कर दिया है कि जब सामुदायिक सहभागिता और प्रभावी नेतृत्व मिलकर काम करें, तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है. पंचायत के मुखिया अबू नसर की दूरदर्शिता और सक्रियता ने इस केंद्र को न केवल राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण दिलाया, बल्कि इसे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का एक आदर्श उदाहरण भी बना दिया. सिविल सर्जन डा राजेश कुमार ने कहा कि एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त कर यह केंद्र न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतीक बन गया है, बल्कि यह ग्रामीण विकास का भी एक आदर्श उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है