पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आयोजित नृत्य कला ज्योति अवार्ड एवं सैलारानी अवार्ड महोत्सव में पोठिया के बच्चों ने लिया भाग

चांदो डांस एकेडमी के बच्चों ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आयोजित नृत्य कला ज्योति अवार्ड एवं सैलारानी अवार्ड महोत्सव में हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:14 PM

पोठिया(किशनगंज). प्रखंड स्थित चांदो डांस एकेडमी के बच्चों ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आयोजित नृत्य कला ज्योति अवार्ड एवं सैलारानी अवार्ड महोत्सव में हिस्सा लिया. आयोजित महोत्सव में गीत एवं संगीत के साथ-साथ नृत्य के क्षेत्र में बिहार के पोठिया, पश्चिम बंगाल इस्लामपुर तथा पांजीपाड़ा के बच्चों ने ऊंची उड़ान भरी है.अपनी नृत्य प्रतिभा से राष्ट्रीय स्तर पर अपने इलाके का नाम रोशन किया है. पोठिया एवं इस्लामपुर,पांजीपाड़ा के बच्चों को नृत्य कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि अदनान अहमद रसद, मो सम्राट हजरा, व्यवस्थापक सायंतनी दत्ता के द्वारा प्रमाण-पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया गया. चांदो डांस एकेडमी की नृत्य शिक्षिका वैशाखी प्रमाणिक सरकार ने पश्चिम बंगाल में आयोजित नृत्य महोत्सव की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम को बच्चों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल बच्चों को सही मंच मिलता है,बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा में भी निखार आता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को दिए गए प्रमाण-पत्र से उनमें आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ेगा तथा आगे इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि नृत्य का हमेशा एक बड़ा महत्व रहा है. इस मौके पर मुख्य रूप से मनस देवनाथ, प्रभास गोले तमांग,अशोक चौधरी बांग्लादेश के ढाका से अदनान अहमद,राशेद,मो0 सम्राट हजरा व्यवस्थापक एवं बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version