कटिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा, 94 नये केस मिले
कटिहार : जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है. शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार जिले में 58 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
कटिहार : जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है. शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार जिले में 58 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि सदर अस्पताल में ट्रूनेट से किये गये कोरोना जांच में 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इस तरह 24 घंटे में कुल 94 कोरोना के मामले सामने आये हैं.
मरीजों की संख्या बढ़कर 6307 तक पहुंच गयी है. जबकि 4326 लोगों ने कोरोना से अब तक जंग भी जीती है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 है. इस बीच कोरोना से लोगों का भय लगभग समाप्त हो गया है. यही वजह है कि हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.
मास्क लगाने के प्रति भी अब लोग लापरवाही बरत रहे हैं. बाजार में बढ़ती लापवाही के खतरों को देखते हुए शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स आगे आया है. चैंबर ने शहर में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से माइकिंग कराकर कहा है कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. आमल लोग तथा दुकानदार, व्यवसायी सरकार के द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर हाल में मास्क लगायें. ऐसा नहीं करने पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चूंकि छह सितंबर के बाद बाजार पूरी तरह से खोलने पर जिला प्रशासन विचार कर रही है. बाजार में प्रतिदिन सभी तरह की दुकानें खुलने के बाद निश्चित रूप से भीड़-भाड़ अधिक बढ़ जायेगी.
यदि उस समय भी लोगों ने लापरवाही बरती तो कोरोना के मामले एका-एक बढ़ सकते हैं. इसी को देखते हुए सभी दुकानदारों, व्यवसायियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि सरकार के बनाये नियमों का खुद पालन करें तथा ग्राहकों से भी करायें.
posted by ashish jha