एकता दिवस पर एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को दिलाई शपथ
सदर थाना परिसर में एकता दिवस पर एसडीपीओ गौतम कुमार ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को शपथ दिलाई.
किशनगंज.सदर थाना परिसर में एकता दिवस पर एसडीपीओ गौतम कुमार ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को शपथ दिलाई. एसडीपीओ गौतम कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में एक रहने और एकता का संदेश एक दूसरे के बीच फैलाने का शपथ लिया. इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. भारत के लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा साल 2014 में इस दिन की शुरुआत की गई थी. देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका रही थी. किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि एकता में बड़ा बल होता है. एकता देश, राज्य और जिले की हर समस्याओं का हल है. एकता का बहुत बड़ा प्रभाव है. उन्होंने शहरवासियों को भी संदेश देते हुए कहा कि किशनगंज जिला व शहर भी एकता की मिशाल है. यहां के लोग भी आपसी भाईचारगी के साथ एक होकर रहते हैं. ये बहुत बड़ी बात है. इस अवसर पर महिला थाना में भी महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के नेतृत्व में एकता दिवस मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है