12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत लोगों को दिलायी शपथ

बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत एक्सेस टू जस्टिस अभियान तथा सहयोगी संस्था राहत के नेतृत्व में हजारों लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया गया.

किशनगंज.जिले में बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत एक्सेस टू जस्टिस अभियान तथा सहयोगी संस्था राहत के नेतृत्व में हजारों लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बाल विवाह में शामिल नहीं होने की शपथ दिलवाई गयी. राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के बाल विवाह मुक्त भारत के सपने को भारतवर्ष ही नहीं पूरे विश्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों संबंधित विभागों के सहयोग से बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम एक पखवाड़ा तक चलेगा. उन्होंने आगे बताया कि इस क्रम में किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी का सहयोग तथा मार्गदर्शन काफी सराहनीय है. उनके मार्गदर्शन में संस्था के साथ-साथ संबंधित विभाग भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी तरह सहयोग कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें