जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को सर्वे कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

बिहार विशेष भू सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत भूमि सर्वे कार्य में तेजी लाने के लिए बुधवार को ठाकुरगंज में बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:41 PM

ठाकुरगंज (किशनंगज). बिहार विशेष भू सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत भूमि सर्वे कार्य में तेजी लाने के लिए बुधवार को ठाकुरगंज में बैठक का आयोजन किया गया. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार शैव के द्वारा आयोजित इस बैठक में जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सीओ सहित सर्वेक्षण से संबंधित अधिकारियों मौजूद थे . इस दौरान ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत भूमि सर्वे कार्य के लिए स्थापित पांच शिविरों के अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्य की बारी – बारी से शिविरवार प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्य को जल्द त्रुटिहीन रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही जीर्ण-शीर्ण हो रहे खतियान के लेखन कार्य में भी गति लाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा गांव एवं भूखंडों के सीमांकन कार्य को भी आगे बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कानूनगो की मदद से इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन पर अपलोड करने के कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने किसानों से मानचित्र प्रपत्र प्राप्त होने की स्थिति की भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इन कार्यों के बाद एरियल सर्वे से जमीनी हकीकत का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद रैयत के मालिकाना हक जमीन संबंधी अन्य अभिलेखों से पड़ताल कर तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य के उपरांत बहुत हद तक भूमि विवाद का मामला कम हो जाने की उम्मीद है. बैठक में जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ओमप्रकाश भगत, अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी के अलावा सर्वेक्षण कार्य से जुड़े सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी पिंटू कुमार, रंजीत चौधरी व सैफ रजा, कानूनगो पुष्पेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार, राहुल राज, विकास तिवारी, अमीन- विजय कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार के अलावा पांचों शिविरों से संबंधित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version