डीएम के निर्देश पर दिघलबैंक अंचलाधिकारी ने कटाव स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों कटावरोधी कार्य करने का दिया निर्देश
दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत अन्तर्गत डाकूपारा गांव के समीप कनकई नदी से कटाव की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई.
किशनगंज. जिले के दिघलबैंक प्रखण्ड के सिंघीमारी पंचायत अन्तर्गत डाकूपारा गांव के समीप कनकई नदी से कटाव की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी तुरंत कटाव स्थल पर पहुंचे व निरोधात्मक कार्य करने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल किशनगंज से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने को कहा. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दिघलबैंक प्रखंड के डाकूपाड़ा वार्ड संख्या 1 पश्चिमी कनकई नदी के बाये तट पर अवस्थित है. यह गांव भारत- नेपाल बॉर्डर के करीब अवस्थित है . यहां नदी का ग्रेडियेण्ट काफी होने के कारण नदी से जलश्राव का वेग काफी अधिक है. जिसके कारण कटाव हो रहा है. नदी के किनारों का जो क्षरण हो रहा है वस्तुतः वह नदी का ही भाग है परंतु स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा यहां सामान्य समय में खेती की जाती है. नदी के तट से गांव की दूरी लगभग 100 मीटर के करीब है, वर्तमान में नदी के बहाव से घरों का कटाव नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि वर्तमान में आपदा के स्थिति में जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित है जो 24*7 संचालित है. किसी भी आपात स्थिति में इसके दूरभाष संख्या 06454 – 225152 पर सूचना दी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है