अधिकारियों ने विकास कार्यों का लिया जायजा

एसडीम लतीफुर रहमान अंसारी, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ प्रभाश कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरज कुमार ने प्रखण्ड के बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित केवरत टोला का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:16 PM
an image

कोचाधामन. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को एसडीम लतीफुर रहमान अंसारी, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ प्रभाश कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरज कुमार ने प्रखण्ड के बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित केवरत टोला का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही कई दिशा निर्देश दिए. एसडीएम लोगों से कहा कि विभिन्न पेंशन योजना राशन कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र जैसी समस्याओं को लेकर पंचायत के सचिव अमरजीत कुमार को आवेदन करने को कहा ताकि समय पर समस्याओं का निष्पादन हो सके. इतना ही नहीं एसडीएम ने मौके पर ही दर्जनों लाभुकों का आवेदन लेकर आरटीपीएस करवाया.इस दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन, थाना भवन, खेल मैदान,डाकघर व मनरेगा भवन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा कई दिशा निर्देश भी दिए. स्थानीय मुखिया पिंटू चौधरी ने बिशनपुर स्वास्थ केंद्र पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग एसडीएम लतीफुर रहमान से की.इस मौके से मुखिया पिंटू चौधरी,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कुमार प्रखर आर्य,सरवर आलम, शहंशाह अंसारी, असलम आलम,समाज सेवी अवसर आलम, लालबाबू दास, सुपरवाइजर प्रफुल्ल कुमार झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version