14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव में आधे से अधिक स्थानों पर पुराने चेहरों ने मारी बाजी

पैक्स चुनाव मतगणना के बीच बहादुरगंज में आधे से कहीं ज्यादा जगहों पर पुराने चेहरे ने फिर से बाजी मार ली है.

बहादुरगंज. पैक्स चुनाव मतगणना के बीच बहादुरगंज में आधे से कहीं ज्यादा जगहों पर पुराने चेहरे ने फिर से बाजी मार ली है. जबकि बनगामा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी हसीबुर रहमान ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. रहमान ने अपने प्रतिद्वंदी अशरफ जिलानी को 314 मतों से परास्त किया है. इसी क्रम में गुवाबाड़ी पंचायत से पैक्स चैयरमैन पद पर नाहिद आलम एवं झींगाकट्टा पंचायत के चुनाव में उबेद इस्माईल ने लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाकर जबर्दस्त सफलता हासिल की है. नाहिद आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी साबिर आलम को 430 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी है. जबकि उबेद इस्माइल ने सरफराज आलम को 307 मतों के अंतर से मात दी. समेशर पंचायत के पैक्स चुनाव में पूर्व चैयरमैन स्व गांधी प्रसाद सिन्हा की पुत्रवधू रूपम सिन्हा ने अपने प्रतिद्वंद्वी मास्टर आनंदी प्रसाद सिन्हा को 850 मतों के अंतर से जबर्दस्त पटकनी दी. विजयी प्रत्याशी रूपम को 1580 बोट मिला तो प्रतिद्वंद्वी 730 मतों पर ही सिमट गये. उधर गांगी पंचायत से चैयरमैन के उम्मीदवार सैफ अकरम ने अपने ही चाचा पूर्व मुखिया फैयाज आलम को पराजित कर दिया है. जबकि महेशबाथना से मो अकमल, अलताबाड़ी से नूर मोहम्मद, भाटाबाड़ी से मुन्ना आलम, दुर्गापुर से सुंदरलाल, नटुआपाड़ा से कौशरी बेगम , चीकाबाड़ी से दबीर आलम, भौरादह से हसीब अंजर एवम डोहर से महबूब आलम पैक्स चैयरमैन पद के लिए विजयी घोषित किये गये हैं. इस बीच देर शाम तक झिलझिली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चुनाव परिणाम हेतु पुनर्मतगणना का कार्य जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें