दिघलबैंक क्षेत्र में लूट व डकैती का रहा है पुराना इतिहास

दिघलबैंक बाजार -धनतोला मार्ग पर ठुकना बस्ती के बांसझाड़ के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने जागरण नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से आठ लाख रुपए लूट लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:34 PM

पीठ के रास्ते पंजरा में फंसी गोली किशनगंज.जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के दिघलबैंक बाजार -धनतोला मार्ग पर ठुकना बस्ती के बांसझाड़ के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने जागरण नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से आठ लाख रुपए लूट लिएइलाके में गुरुवार दिन दहाड़े एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने साढ़े आठ लाख रुपए छीन लिए और अपराधियों ने फायरिंग कर दी जिससे जागरण फाइनेंस कर्मी के कर्मचारी उत्तम बर्मन को गोली मार दी.जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए किशनगंज मुख्यालय भेजा गया. फिर बेहतर उपचार के लिए सिल्लीगुड़ी रेफर किया गया है.दिन दहाड़े घटित इस घटना के पूरे इलाके में दहशत है.गौरतलब है फाइनेंस कंपनी के कर्मी धनतोला स्थित स्टेट बैंक की शाखा में राशि जमा करवाने जा रहे थे तभी बांस झाड़ी के समीप एक ब्लैक रंग के अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग करते हुए रुपए से भरे बैग को छीन भाग निकले. अपराधियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.घटना की सूचना के बाद दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार एसडीपीओ मंगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है. दिघलबैंक पुराना मार्केट स्थित जागरण फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक उत्तम वर्मन सहयोगी दिलीप कुमार और पवन कुमार दो बाइक पर सवार होकर चार बजे रूपये का बेग लेकर धनतोला एसबीआई शाखा के लिए निकले थे. लेकिन बांसझा के समीप अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनलोगों को रोकते हुए रूपये से भरा बैग छीनने लगा. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली उसके पीठ पर लगी है. गोली लगते ही जमीन गिर पड़े. जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक लाया गया. प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. हालत चिंताजन रहने के कारण उसे एमजीएम से हायर सेंटर रेफर कर दिया. एसपी सागर कुमार ने कहा कि एफएसएल की टीम के द्वारा वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. साथ ही बैंक में कार्यरत सभी कर्मियों के बैकग्राउंड की भी जांच की जा रही है. एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित गयी है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. दिघलबैंक में लूट और डकैती का पुराना इतिहास किशनगंज.जिले के सुदूरवर्ती और नेपाल के मुहाने पर अवस्थित दिघलबैंक प्रखंड में अपराधिक वारदात की घटनाएं कोई नई नहीं है.गुरुवार को घटित लूट की घटना से मात्र 40 घंटे पूर्व हरूआडांगा बाजार के साइकिल कारोबारी मुख्तार आलम पर उस समय कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया जब वो दुकान बंद कर घर जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version