सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
एनएच 327 ई पर लोहागाड़ा हाट से कुछ दूर पहले ही गुरुवार की सुबहतेज रफ्तार की कहर से 65 वर्षीया वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गयी.
बहादुरगंज. एनएच 327 ई पर लोहागाड़ा हाट से कुछ दूर पहले ही गुरुवार की सुबहतेज रफ्तार की कहर से 65 वर्षीया वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतिका की पहचान बिलासी गांव की रहनेवाली इजारून निशां के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं लाश को कब्जे में ले लिया. हालांकि मौके पर परिजनों की तरफ से पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद के कारण शव का पंचनामा हुआ एवं फिर परिजनों को शव सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतिका इजारुन निशां अपने बैंक खाते से रुपये निकासी को लेकर अपने गांव से लोहागाड़ा हाट स्थित बैंक के लिए निकली थी. जहां एनएच 327 ई पर लोहागाड़ा हाट के समीप सड़क पार कर रही थी कि अचानक तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जबर्दस्त ठोकर मारा एवं घटना स्थल से फरार हो गया. इस घटना में वृद्धा की मौत हो गई. इधर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए एवं शव के पास दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना के पश्चात परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है