अलाव सेंकने में झुलसी वृद्ध महिला
अलाव सेंकने में झुलसी वृद्ध महिला
बहादुरगंज. थाना क्षेत्र के डोहर पंचायत अंतर्गत वार्ड एक में अलाव सेंकने के दौरान वृद्धा बुरी तरह झुलस गई. परिजनों द्वारा वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया गया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार वृद्धा शकीला खातून पति जलाउद्दीन गुरुवार की देर शाम अपने घर के बरामदे पर बैठकर बोरसी में आग सेंक रही थी कि तभी अचानक झपकी आने के कारण वो आग पर गिर गई. इससे उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा जल गया. जिसपर वह जोर-जोर से रोने – चिल्लाने लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है