Loading election data...

ओलिविया इनलाइटेंड इंग्लिश स्कूल ने की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

नार्थ बंगाल के अग्रणी स्कूल ओलिविया इनलाइटेंड इंग्लिश स्कूल के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:10 PM

ठाकुरगंज. नार्थ बंगाल के अग्रणी स्कूल ओलिविया इनलाइटेंड इंग्लिश स्कूल के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बंगाल के विधाननगर में अवस्थित इस स्कूल के द्वारा ठाकुरगंज में आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न निजी और सरकारी स्कूलों एवं मदरसों के कुल 71 बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन वर्गों – जूनियर, मध्यम व सीनियर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस संबंध में वाइस प्रिंसिपल प्रशांत गट्टानी ने बताया कि ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. छोटे-छोटे बच्चों में चित्रकला के प्रति रुझान एवं लगन काबिले तारीफ रही. उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग में श्रेयांस सुमन ने प्रथम, सादगी अग्रवाल ने द्वितीय तथा तेजस्वी मंडल ने तृतीय, मध्यम वर्ग में ऋषिता महतो ने प्रथम, नंदिता कुमारी ने द्वितीय तथा कृतिका अग्रवाल ने तृतीय और सीनियर वर्ग में प्रिया कुमारी ने प्रथम, मनीष कुमार ने द्वितीय तथा शुभम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी छात्र – छात्राओं को सांत्वना पुरुस्कार के तौर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रस्ट के डीन नागा मल्लेश्वर ने फीता काट कर किया.वहीं इस कार्यक्रम में मंच का संचालन वैशाली घोष, अभिनव स्टीवंस एवं कोमल दमाई ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय पाल, कौशिक अय्यर, सागर पाल, कमल घोष, एलोरा घोष, विकास दास, सरिता प्रसाद सहित विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version